Mp News : छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: CM ने FDA अधिकारियों को सस्पेंड, ड्रग कंट्रोलर का किया तबादला, सख्त निर्देश जारी…

Rathore Ramshay Mardan
1 Min Read

छिंदवाड़ा। बच्चों की मौत के कारण चर्चा में आए कफ सिरप प्रकरण में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च स्तरीय बैठक की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। बैठक में मुख्यमंत्री ने औषधि निरीक्षक छिंदवाड़ा गौरव शर्मा, औषधि निरीक्षक जबलपुर शरद कुमार जैन और उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन शोभित कोस्टा को निलंबित किया। साथ ही, ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया। यह कार्रवाई प्रकरण में लापरवाही और कुप्रबंधन के कारण की गई।

मुख्यमंत्री ने Coldrif कफ सिरप के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों में मौजूद स्टॉक जब्त करने और छिंदवाड़ा एवं आसपास के जिलों में जिन परिवारों ने यह दवा ली है, उनके घरों से दवा रिकवर करने के लिए सघन अभियान चलाने का आदेश भी दिया। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनस्वास्थ्य सर्वोपरि है और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं और जनता की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *