भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र, मध्यप्रदेश ने कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (सत्र 2025-26) की समय-सारणी में संशोधन जारी किया है। निर्वाचन कार्य एवं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को ध्यान में रखते हुए यह नया कार्यक्रम घोषित किया गया है। सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में परीक्षा 08 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 के बीच संपन्न कराई जाएगी। संचालक हरजिंदर सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पूर्व में जारी निर्देश यथावत लागू रहेंगे, केवल परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।
— कक्षा 3 से 5 की संशोधित समय-सारणी (08–12 दिसंबर 2025)
समय : प्रातः 10:00 से 12:30 बजे तक
08 दिसंबर (सोमवार) – प्रथम भाषा (हिन्दी/अंग्रेजी/उर्दू/मराठी), गणित
09 दिसंबर (मंगलवार) – संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
10 दिसंबर (बुधवार) – द्वितीय भाषा (अंग्रेजी/हिन्दी)
11 दिसंबर (गुरुवार) – पर्यावरण अध्ययन
12 दिसंबर (शुक्रवार) – अतिरिक्त भाषा (हिन्दी/उर्दू)
— कक्षा 6 से 8 की संशोधित समय-सारणी (08–13 दिसंबर 2025)
समय : दोपहर 1:30 से 4:00 बजे तक
08 दिसंबर (सोमवार) – प्रथम भाषा एवं गणित
09 दिसंबर (मंगलवार) – संगीत (दृष्टिबाधितों हेतु)
10 दिसंबर (बुधवार) – द्वितीय भाषा
11 दिसंबर (गुरुवार) – विज्ञान
12 दिसंबर (शुक्रवार) – तृतीय भाषा (संस्कृत/हिन्दी/उर्दू/मराठी)
13 दिसंबर (शनिवार) – सामाजिक विज्ञान
कक्षा 3 से 8अर्धवार्षिक परीक्षा समय परिवर्तन





