Breaking News : स्वास्थ्य सेवा में घोर लापरवाही ! चिकित्सक 15 दिन से गायब, कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…

Rathore Ramshay Mardan
2 Min Read

डिंडौरी। कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंगरिया का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सबसे पहले उपस्थिति पंजी की जांच की और पाया कि पदस्थ चिकित्सक डॉ. अंकित पटेल विगत 15 दिनों से बिना पूर्व सूचना और स्वीकृति के अनुपस्थित हैं। इस गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सरकारी सेवक का बिना सूचना अनुपस्थित रहना कर्तव्यहीनता की श्रेणी में आता है और इससे आमजन के स्वास्थ्य से सीधे खिलवाड़ होता है।

इसके अलावा कलेक्टर ने स्टॉक रजिस्टर की जांच कर दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की और आवश्यक दवाइयों की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी पंजी का निरीक्षण कर मरीजों की संख्या, उपचार की जानकारी और रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का भी परीक्षण किया।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में समय पर सेवाएं प्रदान की जाएं, मरीजों के साथ संवेदनशील और सहयोगात्मक व्यवहार किया जाए तथा सभी अभिलेख नियमित रूप से अद्यतन रखे जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार, जनसंपर्क अधिकारी, संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी और स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *