डिंडौरी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही सामने आने पर जिला पंचायत डिंडौरी ने ग्राम पंचायत मडियारास के ग्राम रोजगार सहायक गोवर्धन ठाकुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। यह नोटिस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडौरी द्वारा 20 जनवरी को जारी किया गया।
— जारी आदेश के मुताबिक
जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार, ग्राम पंचायत मडियारास अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत कुल 51 जॉबकार्डधारी श्रमिकों के जॉबकार्ड में मेल/फीमेल की जगह ‘ट्रांसजेंडर’ मैप हो गया। पोर्टल में ट्रांसजेंडर को मेल या फीमेल में परिवर्तित करने का विकल्प उपलब्ध न होने के कारण इन 51 जॉबकार्डों को डिलीट कर नए जॉबकार्ड बनाने की अनुमति हेतु लेख किया गया। प्रशासन का मानना है कि यह स्थिति ग्राम रोजगार सहायक की लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाती है।
कारण बताओ नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यह कृत्य मनरेगा योजनांतर्गत ग्राम रोजगार सहायक के लिए निर्धारित पदीय दायित्वों के प्रतिकूल है तथा संविदा सेवा शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसी आधार पर ठाकुर के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए, इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जिला पंचायत ने संबंधित ग्राम रोजगार सहायक को तीन दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समय-सीमा में जवाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में एकपक्षीय कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है, जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित पर होगी। बता दें कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में इस तरह की तकनीकी व प्रशासनिक त्रुटि सामने आने के बाद जिला प्रशासन की सख्ती से यह स्पष्ट है कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।




