मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र से 100 क्विंटल लहसुन चोरी कर मुंबई की मंडी में बेचने वाले गिरोह का दलौदा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सोहन उर्फ सोनू पाटीदार को हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया लहसुन तथा वारदात में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 10 जून 2025 को फरियादी महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी लखमाखेड़ी ने थाना दलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मंडी दुकान से करीब 100 क्विंटल (10 टन) लहसुन के 222 कट्टे धोखाधड़ीपूर्वक गायब हो गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दलौदा में अपराध क्रमांक 237/2025 दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर विनोद कुमार मीणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल एवं एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि शुभम व्यास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई। जांच के दौरान मुख्य आरोपी को पहले पुणे और मुंबई क्षेत्र में तलाशा गया, बाद में उसे हिमाचल प्रदेश के राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकरण में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें सोहन उर्फ सोनू पाटीदार निवासी रानीगांव जिला रतलाम, राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी नागदा जिला धार, शुभम देवड़ा निवासी मंदसौर तथा अनिल पोरवाल निवासी नीमच शामिल हैं। वहीं एक आरोपी पुष्कर पाटीदार निवासी बरथुन जिला नीमच अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पूरी तरह पर्दाफाश किया।
